10 Feb Happy Teddy day best wishes shayari quotes

टेडी डे पर शायरी कोट्स हिंदी में

दिल करता है तुम्हे आँखों में बसा लूँ
मन करता है तुमसे प्यार जता दूँ
तुझे दूर ना होने दू खुद से कभी भी
टेडी बियर की तरह पास में सुला लूँ

happy teddy bear day image

happy teddy day love

जी भर के प्यार करने का इरादा कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना।

Happy teddy day photos shayari

बेजान गुलशन में भी प्यारे फूल खिल जाते हैं
पास तुम होती हो तो होठ मेरे सिल जाते हैं
जीवन में आई हो तुम टेडी बियर की तरह
तबसे अच्छे अच्छे दोस्त भी मिल जाते हैं
हैप्पी टेडी डे

Happy teddy bear day in hindi

जब जिंदगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते है।
बेरंग जीवन में प्यार के फूल खिल जाते है,
बरसने लगती है जीवन में नई नई खुशियाँ
जैसे हजारों दिल एक साथ मिल जाते हैं

happy teddy day wife

happy teddy day 2024

आज टेडी डे का हसीन मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ दे आओ अपने यार को टेडी,
दिल का तो अंदाज ही अनोखा है। 🧸

Happy teddy day wishes for boyfriend

दिल तड़प रहा हैं मेरा इक जमाने से,
अब आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
न जाने कितने दोस्त बन गए मेरे दुश्मन,
सिर्फ तुम्हारे और ज्यादा करीब आने से,

Teddy wali shayari wishes hindi me

तबियत ठीक रहती थी,दिल भी बेक़रार न था,
उन् दिनों की बात है, जब किसी से प्यार न था।
किसी ने थमा कर टेडी कह दिया आई लव यु
मेरे दिल पे कभी इतना जूनून सवार न था

Happy teddy day wishes for gf

काश तुम होते टेडी की तरह गोलू मोलू
जब मन करे सीने से लगाऊं पप्पी ले लूँ
प्यार है सिर्फ सपने ही दिखाता है
जाग जाने पर सब गायब हो जाता है

happy teddy day my love image

Happy teddy day for love

सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या,
मेरी टेडी क्या, मेरी शायरी क्या !!

you are my teddy bear honey

तुम्हारे किस्से खुद ही खुद को सुना लेती हूँ
कभी कभी तुम्हारे दिए चॉकलेट खा लेती हूँ
जब भी तुम्हारी याद सताती है अँधेरी रातो में
तुम्हारे दिये टेडी को गले से लगा लेती हुँ।

teddy day for gf

जो मेरा है टेडी, उसके लिए प्यारा सा टेडी
जल्दी बनाउंगी उसे अपने बच्चों का डैडी
जानू व्हाई आर यु ऑलवेज सो सैडी
अपुन है तेरे प्यार में बहुत ज्यादा मैडी

teddy day 2024

हमेशा पास रखेंगे हम, तेरे प्यार का ये नजराना।
ऐसे ही चलता रहेगा अपने प्यार का अफसाना
जब भी तुम मुझसे मिलने के लिए पास में आना
कभी चॉकलेट कभी गुलाब तो कभी टेडी लाना

happy teddy day pics images

Happy teddy day 2024

hello baby will you be my lady
I wanna give you mere dil ka tedy

happy teddy day wishes

कोई न कोई कहानी बना लुंगी
तुम्हारे किस्से किसी को सुना दूंगी
इस बार टेडी डे पर देना एक टेडी
जब तब उसे सीने से लगा लुंगी

Happy teddy day hd images

इस बार नहीं चाहिए कोई बहाना
नहीं मांग रही तुमसे कोई खजाना
तुम हमेशा मेरे पास नहीं रह सकते,
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना |

teddy day par shayari photo

गुलाब की खुश्बू चॉकलेट की मिठास
टेडी डे पर रखते सब टेडी की आस
हमने भेजा है खत में ढेर सारा प्यार
मिलेंगे इस वैलेंटाइन है मुझको विश्वास

Happy teddy day shayari in hindi pics

teddy day wishes

मेरी ज़िंदगी में काश ऐसा कोई खूबसूरत पल आए
कोई बन जाये मेरा राजदार जीवन में हलचल आये
मुझको भी टेडी मिले मुझसे भी हो किसी से प्‍यार
जिसके आगोश में ही पूरा जीवन मेरा ये ढल जाए

teddy day ki hindi wali shayari

जितनी भी हो जाये दूरियां वो दूर पहुंचेगा
तुम्हारे पास मेरे प्यार का कोहिनूर पहुंचेगा
भले ही मिल ना पाए हम इस बार भी मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा। 🧸

happy teddy day quotes

इश्क में हम इतने ज्यादा बेबस नजर आते हैं
हर क्षण हर पल इधर उधर वे ही बस नजर आते हैं
मुस्कुराते है, हम हर टेडी को देखकर आज कल
हमें तो हर टेडी में वो ही आजकल नजर आते है

teddy bear day shayari hindi mein

उसने ख्वाहिश की रोने की तो देखो
आँखों से पूरी की पूरी बरसात आ गयी
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
और देखो टेडी डे वाली आज रात आ गयी

happy teddy day for girlfriend images

happy teddy day in hindi

जिधर देखो उधर आज दिखते टेडी सारे हैं
सब अपने बाबू सोना को टेडी टेडी पुकारे हैं
किसने कहा कि टेडी होते नहीं है असली
आपको देखा तो आप टेडी सबसे प्यारे हैं।
मॉय लव! हैप्पी टेडी डे

happy teddy day shayari in hindi

रोज रात को साथ सुलाती
बात बात पर गले लगाती
अगर आप टेडी होते तो
संग आपके खूब मुस्काती

happy teddy day shayari

साथ में अपने ले कर चलते
मस्ती में हर बार कूदते उछलते
अगर आप एक टेडी होते तो
खूब आपकी गाल को मलते

teddy bear day 2024 shayari status

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
प्यार का संदेसा वो देता रहेगा
दे देंगे इस बार एक टेडी टेडी डे पर
जो आपके साथ में हमेशा रहेगा

happy teddy day images in hindi

happy teddy day 2024 wishes

प्यार की खुश्बू बसंत की बहार
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार

happy teddy day my love

गुलाब जैसी तुम हो कोमल टेडी बियर सी प्यारी
चॉकलेट जैसी हो मीठी हो तुम मेरी राजकुमारी
मन करता है कस के तुमको आज लगा लूँ सीने से
आज कह देता हूं तुमसे कि तुम दुनिया से भी न्यारी

Latest teddy day shayari

टेडी लगते कितने प्यारे हैं और दिल में भी उतर जाते हैं,
देकर खुशियाँ पल भर में जाने वो निकल किधर जाते हैं
तुम ऐसे टेडी बनना जो जीवन भर साथ निभाए मेरा
वर्ना कितने ख्वाब रात को बनते दिन में बिखर जाते हैं

happy teddy bear day

तेरी मेरी दोस्ती का एक अफसाना भी है
इसमें प्यार का भरा हुआ खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी मांगना
क्योकि आज तो मांगने का बहाना भी है

happy teddy day my love

Happy Teddy Bear Day

गुलाब की खुशबू,चॉकलेट की मिठास,
और क्या चाहिए जो तुम हो मेरे पास
तुम्हारा साथ पाकर मन में है आभार
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्योहार

teddy day shayari

मिली जो तुम मुझे खुशियों की बरसात हो गई
तेरे मेरे प्रेम की आज एक नई शुरुआत हो गई
टेडी फूल चॉकलेट जो चाहिए वो ले लो तुम
मै तुम्हारा चाँद तुम सितारों वाली रात हो गई

Happy teddy day for wife

टेडी-टेडी मेरे पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ,
बैठे हैं हम तन्हा कब से,
उनको हमारी याद दिलाओ।

जानकर भी वो हमसे अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर भी सवाल करते हैं।

happy teddy day wishes in hindi

Happy teddy day for girlfriend

बस गए हो दिल में किसी डियर की तरह!!!
मुस्कुराते रहो हमेशा स्ट्रांग बियर की तरह,
मुझे रोता हुआ चेहरा बिलकुल पसंद नही
तुम हँसते रहो सदा टेडी बियर की तरह,

Teddy Day 2024: Wishes, WhatsApp messages, Facebook status, quotes to share on fourth day of Valentine’s Week

जाने उस शख्स को कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है.
बिलकुल टेडी बियर की तरह क्यूट है वो
मेरे सपनों में भी वो रात भर आता है

Happy teddy day for boyfriend

भेजा हैं प्यार से टेडी मिल जाए तो बता देना
कितना प्यार करती हो मेसेज में जता देना
बिलकुल तुम्हारी तरह है ये प्यारा टेडी
टेडी को मुझे समझकर सीने से लगा लेना।

Happy teddy day status images pics

इस टेडी को ना समझना की ये उपहार है
मेरे क्युटी पाई के लिए ये मेरा प्यार है
इस प्यार की निशानी को रखना संभाल के
मेरी देखभाल का भी तुम पर दारोमदार है

happy teddy day shayari in hindi

Happy teddy day pics

जब भी देते हो उपहार कोई खास देते हो
मेरे अन्दर की ख़त्म हमेशा कर प्यास देते हो
तुम हमेशा मुझे एक प्यारे से टेडी की तरह,
एक कोमल और मीठा सा एहसास देते हो।

happy teddy day 2024 images

भेज रहा हु टेडी बियर, रखना इसे सम्भाल के,
टेडी नहीं है दिल रखा हूँ सीने से निकाल के
अगर करती हो मोहब्बत मुझसे तुम भी
तो एक टेडी भेज देना लिफ़ाफ़े में डाल के

Happy teddy day images

प्यार का एक सफ़र सुहाना भेज रहा हूँ
टेडी के रूप में एक दीवाना भेज रहा हूँ
ये टेडी तुम्हे रोज मेरी याद दिलाता रहेगा
तुमसे रोज मिलने का बहाना भेज रहा हूँ

happy teddy day quotes in hindi

Happy teddy day quotes in hindi

तुम हो मेरे दिल की राजकुमारी
हजारों टेडी से भी तुम हो प्यारी
किसी बात की जिद्द नहीं करती तुम
यही बात तो अच्छी लगती है तुम्हारी।

Happy teddy day quotes in hindi

एक प्यारा टेडी बियर, मेरे प्यारे दोस्त को,
इस प्यारे अवसर पर, सिर्फ कहने के लिए,
हैप्पी टेडी बियर डे

Read More :

Leave a Comment